Search

May 9, 2025 12:17 pm

फाइलेरिया उन्मूलन के लिए एमडीए-आइडीए कार्यक्रम के तहत ग्रामीणों को खिलाई गई दवा

एस कुमार

महेशपुर प्रखंड में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए एमडीए-आइडीए कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को एलआरडीसी पाकुड़ मनीष कुमार व एसी जेम्स सुरीन ने प्रखंड के सोलपटिया, लक्खीपुर, सीलमपुर सहित अन्य कई गांवों में जाकर फाइलेरिया दवा को लेकर निरीक्षण किया. जहां पदाधिकारीयों ने ग्रामीणों को फाइलेरिया की दवा खिलायी. वही एलआरडीसी के एसी जेम्स सुरीन ने बताया कि फाइलेरिया की दवा दो वर्ष से अधिक के लोगों को खानी है. सभी योग्य लाभुकों को डीइसी की गोली, अल्बेंडाजोल उम्र के अनुसार एवं आइवरमैक्टिंन की दवा ऊंचाई के अनुसार साल में एक बार जरूर सेवन करना चाहिए. मौके पर बीडीओ सिद्धार्थ शंकर यादव, बीपीआरओ प्रसेनजित मंडल सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर