Search

July 2, 2025 3:10 am

खान सुरक्षा निदेशक ने ग्रुप भोकेशन ट्रेनिंग सेंटर का किया उद्घाटन, खदान में सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को लेकर कार्यशाला का आयोजन।

बजरंग पंडित

पाकुड़िया प्रखंड के मेसर्स ग्रैण्डस माइनिंग व जेबीआर शिवा इंफ्रास्ट्रक्चर स्टोन माइंस में शुक्रवार को खान सुरक्षा निदेशक धनबाद जोन के सागेश कुमार ने ग्रुप भोकेशन ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन एवं पाकुड़िया बाजार स्थित अमन रेजिडेंस होटल हॅल में पत्थर खदान में उपयोग किए जाने वाले विस्फोटक पदार्थ का सुरक्षित रखरखाव एवं उपयोग करने को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि खान सुरक्षा निदेशक धनबाद जोन सागेश कुमार, पाकुड़ डीएमओ राजेश कुमार माइनिंग इंस्पेक्टर नवीन कुजूर ,ग्रैण्डस माइनिंग डायरेक्टर नरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी पहुंच कर खनन प्रबंधक, मालिकों एवं कार्यरत कर्मी एवं मजदूरों को जागरूक किया। सर्वप्रथम गोलपुर स्थित ग्रैण्डस माइनिंग में ग्रुप भोकेशन ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन खान सुरक्षा निदेशक ने फिता काट कर किया। वहीं निर्देशक ने जानकारी देते हुए बताया कि सेंटर में खदान में कामगारों कि सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी जिसमें माइंड्स में कोई दुर्घटना नहीं हो। इसी उद्देश्य से यह ट्रेनिंग सेंटर खोली गई है। जिले के सभी खदान के इच्छुक कामगारों को यहां पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके उपरांत प्लांट का निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। इसके बाद पाकुड़िया बाजार स्थित अमन रेजिडेंस हॅल कार्यशाला में खान निर्देशक सागेश कुमार, पाकुड़ डीएमओ राजेश कुमार सहित सभी पदाधिकारी का जेबीआर के जीएम नवीन झा एवं अन्य गुलदस्ता देकर स्वागत किया। मौके पर ही पाकुड़ डीएम राजेश कुमार ने खदान में उपयोग किए जाने वाले विस्फोटक पदार्थ का सुरक्षित रखरखाव एवं उपयोग करने को लेकर जानकारी दिया। साथ ही क्रेशर एवं खदान अपनी सुरक्षा, स्वास्थ्य व नियम को लेकर भी जानकारी दिया। साथी लोगों के बीच अपनी सुरक्षा के उपरांत प्रोडक्शन को लेकर भी जागरूक किया। मौके पर खान सुरक्षा निदेशक सागेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी ने भी विभिन्न प्रकार के सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए कार्य करने को लेकर जागरूक किया। मौके पर सुरेश सोरनापुड़ी, प्रवीण कुमार, जेबीआर के अन्य सदस्य सहित महेशपुर, अमड़ापाड़ा, पाकुड़िया के दर्जनों पत्थर खदान व क्रेशर के मालिक व मजदूर उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर