Search

July 7, 2025 5:05 pm

पुलिस ने जब्त किया कोयला लदा 22 साइकिल।

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): पुलिस ने शुक्रवार सुबह विशेष अभियान के तहत कई जगहों में औचक छापेमारी कर कोयला लदे 22 साइकिल को जब्त किया। एसआई गोपाल कुमार महतो ,एएसआई दिलीप कुमार , हरेराम यादव , किशोर टुडू आदि ने थाना क्षेत्र के मुर्गाडांगा , तोड़ाई , रानीपुर , मोहनपुर स्थित सड़क में छापेमारी कर कोयला लदे साइकिल को पकड़ा। वही सभी साइकिल सवार मौके से भाग निकला। इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर