Search

July 7, 2025 4:16 pm

माहे रमजान का पहला जुम्मा की नमाज़ मस्जिदों में की गई अदा

मुल्क में अमन चैन की मांगी दुआ

राजकुमार भगत

पाकुड़ । आलम ए इस्लाम का मुबारक माह रमजान के पहला जुम्मा के नमाज़ अदा करने को लेकर मस्जिदों मै नमजिओं का हुजूम देखा गया। बड़े बुजुर्ग के साथ बच्चे भी काफ़ी संख्या मै नमाज जुम्मा अदा की। हरणडांगा जामे आताहारिया मस्जिद के हाफिज अब्दुल गफ्फार काशमी ने रमजान की अहमियत बयान करते हुए कहा की हम सभी खुशनशीब है जो इतना मुबारक माह हमें मिला है। इस माह की बरकत बहुत है । काशमी ने कहा की इस्लाम हमें अदब सिखाता है । नरमी और मदद इस्लाम पैगाम है । इस माह मै अदव के साथ रहे बुराईओं से बचे । एक दूसरे की मदद करे । इस माह में ज्यादा से ज्यादा इबादत करे। बुरे कार्यों से बचे । उन्होंने कहा की नमाज़ क़ायम करे ।नमाज़ का पाबंदी से अदा करे ।बाजमात नमाज़ पढ़े ।उन्होंने कहा की हम काफ़ी नाजुक दौर से गुजर रहे है। ईमान बचाना जरूरी है । ईद की ख़ुशी में गरीबो को शामिल करे । शदका फितर और जकात अदा करे गरीबों का उनका हक दे । काशमी ने लोगो को हिदायत दीं के रमजान में खुद को बुराईओं से पाक रखे ।वंही मुल्क के लिए अमन चैन की दुआ मांगी ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर