पाकुड़िया और महेशपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं में हर्षो उल्लास का माहौल।
Also Read: E-paper 15-10-2025
अब्दुल अंसारी
पाकुड़िया निवासी हरिवंश चौबे को झामुमो पाकुड़ जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर पाकुड़िया सहित महेशपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं में हर्षो उल्लास का माहौल है।नव नियुक्त झामुमो जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे का पत्थरडांगा स्थित छोटू भगत के आवास में रविवार को दर्जनों झामुमो कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से फूल माला पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर भव्य स्वागत किया। मौके पर पंचायत अध्यक्ष , सचिव, कोषाध्यक्ष एवं सक्रिय कार्यकर्ता सहित अन्य ने माला पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर शुभकामनाएं दी एवं पार्टी के केंद्र नेतृत्व के प्रति आभार जताया।इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं में खुशी देखी गई।
Related Posts

गरीबों के रक्षक अजहर इस्लाम ने उठाया जिम्मेदारी भरा कदम, डॉक्टरों की लापरवाही से गंभीर गर्भवती महिला को दिलाया सही इलाज।

धनतेरस पर चमकी पाकुड़ की बाजारें — बर्तनों, प्रतिमाओं और दीयों की जबरदस्त खरीदारी, पुलिस रही मुस्तैद

बाल श्रम उन्मूलन के लिए चलेगा व्यापक अभियान, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न।
