Search

March 14, 2025 8:20 pm

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में होली मिलन समारोह आयोजित, बच्चों ने आचार्यों का लिया आशीर्वाद।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा(पाकुड़)प्रखंड के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर प्रांगण में बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी स्कूली बच्चों,आचार्यों एवं दीदीजी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।साथ ही सभी बच्चों ने आचार्य व दीदी जी का पैर छू कर आशीर्वाद भी लिए।विद्यालय के आचार्य ब्रह्मचारी मुकेश कुमार ने बच्चो के बीच कहा होली आपसी प्रेम, सौहार्द और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक हैं। होली पर्व हमें आपसी मन मुटाव को खत्म कर प्रेम और शांति के साथ मिलजुल कर रहने का संदेश देता है। इसीलिए होली का पर्व शांति पूर्वक हर्षौल्लास के साथ मनाएं।साथ ही बच्चे को शोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के धर्म विशेष पर टिप्पणी नहीं करने का आग्रह किया।मौके पर आचार्य नंदकिशोर मंडल प्रशांत मंडल, मुकेश कुमार सोना हेम्ब्रम, बापन प्रमाणिक, राजेश साहा, विष्णु साहा,वकील मरांडी सहित सभी आचार्य एवं दीदी जी उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर