धनबाद के झरिया स्थित डिजवाडीह में 12 मार्च 2025 को एनुअल माइंस सेफ्टी फोर्टनाइट-2024 का समापन समारोह भव्य रूप से आयोजित हुआ। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पश्चिम बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (WBPDCL) की पचवारा नॉर्थ कोल माइंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 5 पुरस्कार अपने नाम किए और ओवरऑल प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में बीसीसीएल (BCCL), टाटा (TATA), सेल (SAIL), पीएसपीसीएल (PSPCL) और डब्ल्यूबीपीडीसीएल (WBPDCL) की 41 ओपनकास्ट और 9 अंडरग्राउंड खदानों ने भाग लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद, पचवारा नॉर्थ कोल माइंस ने अपनी उत्कृष्ट खनन सुरक्षा और दक्षता से सभी को पीछे छोड़ते हुए यह प्रतिष्ठित खिताब जीता। इस दौरान पचवारा नॉर्थ कोल माइंस को माइंस जियोमेट्री में प्रथम पुरस्कार, सुरक्षा प्रदर्शन में प्रथम पुरस्कार, भारी पृथ्वीगत मशीनरी (HEMM) में प्रथम पुरस्कार, इलेक्ट्रिकल सबस्टेशन में द्वितीय पुरस्कार और ओवरऑल प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह लगातार दूसरा वर्ष है जब इस खदान ने ओवरऑल प्रथम स्थान प्राप्त किया है। WBPDCL की यह उपलब्धि टीम के उत्कृष्ट प्रबंधन, सुरक्षा मानकों और खनन क्षेत्र में दक्षता का प्रमाण है। यह सफलता न केवल WBPDCL के लिए गर्व की बात है, बल्कि पूरे खनन उद्योग के लिए एक मिसाल भी कायम करती है।
