इकबाल हुसैन
महेशपुर थाना क्षेत्र में महेशपुर पुलिस निरीक्षक बाबूराम भगत के नेतृत्व में होली एवं रमजान शांति पूर्ण माहौल में मनाने को लेकर गुरुवार को फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च में थाना प्रभारी विकर्ण कुमार,एसआइ अरविंद राय, दिनेश प्रसाद सिंह,दीपक कुमार,कैला उरांव, एएसआइ मृत्युंजय कुमार, जयशंकर राम सहित पुलिस जवान शामिल थे। फ्लैग मार्च महेशपुर थाने से निकलकर डाकबंगला चौक, बाजारपाड़ा, ग्वालपाड़ा, मुस्लिम टोला, आंबेडकर चौक होते हुए पुनः थाना परिसर पहुंचा।पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर होली व रमजान पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की लोगो से अपील की।