Search

March 14, 2025 8:20 pm

सेंट माइकल्स पब्लिक स्कूल,न्यू अशोक नगर में हर्षोल्लास से मनाई गई होली

अक्षय कुमार की रिपोर्ट।

रांची। न्यू अशोक नगर स्थित सेंट माइकल्स पब्लिक स्कूल में हर्ष और उल्लास के साथ होली उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर प्री-नर्सरी से लेकर यूकेजी तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंगों की खूबसूरत छटा बिखेरी और उत्साहपूर्वक होली खेली। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्राचार्या श्रावणी पांडे समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने नन्हे-मुन्हें बच्चों के ललाट पर गुलाल लगाकर की गई। इस उत्सव के दरम्यान प्राचार्या ने अपने मंतव्य व्यक्त करते हुए कहा कि बड़ों का सम्मान करना और उन्हें रंग लगाकर शुभकामनाएं देना हमारी संस्कृति का एक हिस्सा है, जिसे हमें संजोकर रखना चाहिए। होली केवल रंगों का त्योहार नहीं,बल्कि प्रेम,एकता और भाईचारे का प्रतीक है। विद्यालय के समस्त शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर एक-दूसरे को रंग लगाए और इस पर्व की आनंदमयी अनुभूति का अनुभव किया। विद्यालय के निदेशक डॉ. दीपक कुमार सिन्हा ने बच्चों को संबोधित करते हुए होली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा,कि होली हमें आपसी प्रेम, सौहार्द और समरसता का संदेश देती है। यह त्योहार हमें सिखाता है कि सभी धर्मों और जातियों से ऊपर उठकर हमें एकता और सद्भाव के रंग में रंग जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने बच्चों को एकता और सौहार्द की भावना बनाए रखने का संदेश भी दिया। विद्यालय की प्री-प्राइमरी सेक्शन के इंचार्ज मिस अजविया फातिमा के नेतृत्व में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर सहयोगी शिक्षिकाएं निधि कुमारी,ज्योति कुमारी,प्रकृति रानी,आस्था,उषा कुमारी,तृषा कुमारी,संदीप कुमार पांडे समेत अन्य शिक्षकों ने भी अपना सक्रिय योगदान दिया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर