Search

March 15, 2025 1:59 am

होली में शांति और सौहार्दपूर्ण रहा जुम्मे की नमाज

होली और जुमे की नमाज एक साथ पड़ने के कारण प्रशासन के सामने शांति और सुरक्षा बड़ी चुनौती थी जिसमें वे सफल रहे ।
होली के साथ ही शांति और सौहार्द से पढ़ी गयी जुमे की नमाज । होली के रंगों और जुमे की नमाज के साथ इस बार की होली खास है ।पूरे देशभर में होली और जुमे की नमाज़ एक साथ होने से तनाव की आशंका थी । जिला प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई ।
पुलिस के सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच पढ़ा गया होली व रमजान का नमाज़ ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो और लोग शांतिपूर्वक त्योहार मना सकें । संवेदनशील इलाकों के साथ होली के दौरान जुमे की नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई ।होली के साथ ही शांति और सौहार्द से पढ़ी गयी जुमे की नमाज लोगों ने कहा कि क्षेत्र में होली भी धूमधाम से मनाई गई और जुम्मा की नमाज भी अदा की गई । इलाके में किसी भी तरीके का तनाव की कोई बात नहीं है । इलाके में हिंदू और मुसलमान सभी मिलजुल कर रहते हैं । होली भी मिलजुल कर मनाई गई और नमाज भी पढ़ी गई । हालांकि कुछ लोग 14 मार्च को होली मनाया और कुछ 15 मार्च को होली मनाएंगे पंचांग के मुताबिक सौदा मार्च को 1:00 बजे तक पूर्णिमा होने के कारण लोग 1:00 के बाद होली मनाई । कुछ लोगों का कहना है कि सूरज उदय और सूर्यास्त को देखते हुए 15 मार्च को होली मनाएंगे । होली व जुम्मे की नमाज के दौरान पूरे क्षेत्र में शांति और सौहार्द बना हुआ है। कहीं से भी कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस के साथी और अर्ध सैनिक बलों को भी तैनात किया गया । आला अधिकारी भी लगातार गश्त लगाते रहे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर