Search

July 2, 2025 2:27 am

16 प्रहर लीलाओं का वर्णन सुनने को उमड़े श्रद्धालु

कोयला मोड़ के समीप 16 प्रहर व्यापी श्री श्री राधा कृष्ण लीला संकीर्तन के दूसरे दिन मंगलवार को भोर 4 से 8 बजे तक कमेटी सदस्य एवं प्रहलाद वैष्णव सकाल गोष्ठी हुई । कीर्तनीया पार्टी में लाबोनी मंडल उत्तर 24 परगना पश्चिम बंगाल, कीर्तनीया कृष्णा भगत शहरग्राम महेशपुर, कीर्तनीया पुष्पा रानी शहरपुरा गोड्डा, कीर्तनीया अमित कुमार कोलकाता 144 से, कीर्तनीय लखीमपुरिया कमालपुर सिउड़ी बीरभूम, हिरणपुर से कीर्तनीया भीम चंद्र शाह हिंदी कीर्तन महंत इन सभी के द्वारा भगवान की लीलाओं अपने मुखारविंद से वर्णन करेंगे । शहरकोल में लीलासंकीर्तन में पश्चिम बंगाल से लाबोनी मंडल व अमीत कुमार पहली बार अपनी वाणी से राधा कृष्णा लीलाओं के वर्णन करने सौभाग्य प्राप्त होगा । वहीं दोपहर लाबोणी मंडल द्वारा लीलाओं का वर्णन सुनने के लिए काफी संख्या में बच्चे महिलाएं पुरुष श्रद्धालु कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित थे ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर