Search

January 23, 2026 10:20 pm

लेम्प्स में कृषको के बीच वितरण की गई सोयेल हेल्थ कार्ड व डोलोमाईड चूना

राहुल दास

हिरणपुर,(पाकुड़):कृषि विभाग के द्वारा पाकुड़ जिले के हिरणपुर प्रखंड क्षेत्र के डांगापाड़ा स्थित लेम्प्स में कृषको के बीच सोयेल हेल्थ कार्ड व डोलोमाईड चूना का वितरण किया गया। विभाग के बीटीएम मो. जुनैद ने कहा कि कृषक सुशील दे,संभु सेन,मिसिर टुडू,हारू गोराय, मुस्तफा अंसारी,निपेन दास,गायना सोरेन,विवेक गोराय इत्यादि मिलाकर कुल 30 कृषको के बीच सोयेल हेल्थ कार्ड का वितरण किया गया। डांगापाड़ा पंचायत में वर्ष 2020 से 2024 तक 300 कृषको की जमीन का नमूना संग्रह किया गया था। जिसमे जांच करने पर 30 कृषको की जमीन का पारा मीटर उपयुक्त पाया गया। इस जांच में सम्बन्धित खेतो की मिट्टी की पीएच (पोटेंशियल ऑफ हाइड्रोजन) पांच से कम पाए जाने पर जमीन को सुधार करना आवश्यक है। खेतो में छाद बढ़ जाने से फसलों की उपज काफी कम हो जाती है। इसको लेकर खेतो में डोलोमाईड चूना देना आवश्यक है। आप सभी को बताते चले कि
डोलोमाईड चूना डालने से फसलों को केल्सियम मिलता है व फसल मजबूत होता है। उन्होंने कृषको को जानकारी देते हुए खेतो में DAP खाद , FYM आदि प्रति हेक्टेयर कितने मात्रा में डालना है,इसकी विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर लेम्प्स के सदस्य सचिव जितेन गोराई , कृषक मित्र सिलवान सोरेन आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर