Search

October 25, 2025 7:46 pm

पाकुड़ पुलिस ने ध्वस्त किया मोटरसाइकिल चोरी का नेटवर्क, छह आरोपी रंगे हाथ गिरफ्तार

पाकुड़: पाकुड़ पुलिस ने एक शानदार कार्यवाही करते हुए मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस अधीक्षक पाकुड़ प्रभात कुमार की सूझबूझ और तेज़ कार्रवाई के परिणामस्वरूप छः अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास चोरी की मोटरसाइकिल और उसके पार्ट्स बरामद किए गए।गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानन्द आजाद के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया। इस दल ने ग्राम नया अंजना और कोयला मोड़ से चोरी की गई मोटरसाइकिलों के पार्ट्स और पूरी मोटरसाइकिलों को बरामद कर आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।गिरफ्तारी के बाद, गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस ने उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस की कार्रवाई में नगर थाना के कई पुलिसकर्मी और सशस्त्र बल भी शामिल थे, जिनकी मेहनत और समर्पण ने इस ऑपरेशन को सफल बनाया।पुलिस के इस शानदार प्रयास की क्षेत्रीय जनता द्वारा सराहना की जा रही है। लोग मानते हैं कि इस तरह की सक्रिय पुलिसिंग से अपराधियों में भय और आम नागरिकों में सुरक्षा का अहसास होता है। पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता का श्रेय अपनी टीम को दिया और कहा कि, “यह कार्यवाही हमारी पुलिस टीम की मेहनत और प्रतिबद्धता का परिणाम है। इस अभियान की सफलता ने साबित कर दिया कि पाकुड़ पुलिस अपराधियों के खिलाफ अपनी कार्रवाइयों में किसी भी प्रकार की ढील नहीं बरत रही है और क्षेत्र में सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है।गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जय दे (उम्र 20 वर्ष), सुन्दरपुर, थाना हिरणपुर, जिला पाकुड,अंकित कुमार (उम्र 21 वर्ष), बाबाढाबा पाकुड़, थाना पाकुड़ नगर, अतिकुर रहमान, नवादा, थाना पाकुड़ (मु०), सहीबुर रहमान, नवादा, थाना पाकुड़ (मु०), मो० मोबाशेर, ग्राम ईलामी, थाना पाकुड़ (मु०) एवं लतीफ अंसारी, जामुगुड़िया, थाना आमड़ापाड़ा शामिल हैं।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस ऑपरेशन में नगर थाना के पुलिसकर्मी और सशस्त्र बल भी शामिल थे, जिन्होंने इस कार्रवाई में अहम भूमिका निभाई।

img 20250326 wa00186518950379179446394

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर