Search

October 25, 2025 2:20 pm

राजमहल सांसद ने महेशपुर में मनाया ईद उल फितर, कार्यकर्ताओं को दी मुबारकबाद।

इकबाल हुसैन

राजमहल लोकसभा सांसद विजय हंसदा सोमवार को ईद उल फितर के अवसर कर महेशपुर प्रखंड पहुंचे ।जहां उन्होंने सबसे पहले झामुमो प्रखंड कार्यालय में कार्यकर्ताओ को ईद की मुबारक बात दिए एवं कार्यकर्ताओ के समस्याओं से अवगत हुए । जिसके बाद वरिष्ठ कार्यकर्ता स्वर्गीय महासिन शेख के घर पहुंचे जहां उन्होंने स्वर्गीय महासीन शेख के परिवार से मिलकर ईद की बधाई दिया ।वही सांसद विजय हंसदा ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि आज महेशपुर प्रखंड में शांतिपूर्ण माहौल में ईद मनाया गया । उन्होंने कहा कि ईद-उल-फितर एक ऐसा त्योहार है जो करुणा, कृतज्ञता और एकजुटता का प्रतीक है। उन्होंने कहा यह रमजान के पवित्र महीने के अंत का प्रतीक है, जिसके दौरान लोग उपवास, प्रार्थना और दयालुता के कार्य करते हैं।इस मौके पर जिप अध्यक्ष जुली खिस्टमणि हेंब्रम,एसडीपीओ विजय कुमार ,प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद,पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अनारुद्दीन मियां,प्रखंड सचिव जेम्स सुशील हेंब्रम,सांसद प्रतिनिधि कुणाल अल्फ्रेड हेंब्रम,नसीम अहमद ,गोलक सिंह, पूर्व सोशल मीडिया सदस्य इकबाल हुसैन तौसीफ शेख,बाबू शेख,मैनुद्दीन अंसारी,सफीकुल शेख, मैमुर शेख,रहमान शेख, सुक्कुदी शेख,बोकूल शेख,जाकिर शेख, असाद शेख,अरसाद मंडल,एनामुल हक, मुताहर शेख,मधु शेख,मालेक शेख ,डब्लू शेख समेत सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे।

img 20250331 wa00328703095249988235135

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर