Search

October 18, 2025 6:32 pm

सरस्वती शिशु मंदिर में नई सत्र को लेकर की गई हवन पूजन

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): नई सत्र को लेकर गुरुवार को हिरणपुर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में हवन पूजन की गई। जिसमें सभी शिक्षक , विद्यालय विकास समिति के सदस्य व भैया बहनों ने भाग लिया। कार्यक्रम में भैया बहनों व अभिभावक माताओं को तिलक वंदन कर स्वागत की गई। शिशु मंदिर के प्रचार्य बापीन कुमार दास ने जानकारी देते हुए बताया संस्कारो की इस प्रतिष्ठित पाठशाला में हर वर्ष की भांति नए सत्र के लिए परम पिता परमेश्वर से आशीर्वाद ली जाती है। इस वर्ष भी हवन यज्ञ की आयोजन की गई है। जिससे भैया बहनों में एक नई आध्यात्मिक ऊर्जा की संचार होती है। मन पवित्र होता है व शिशु मंदिर का वातावरण स्वच्छ होता है। हवन पूजन के बाद प्रसाद का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर समिति के बादल बर्धन , पुजारी उज्ज्वल चक्रवर्ती , आचार्य संजय कुमार साहा , छोटन दत्ता , टुम्पा , मौसमी आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर