उपायुक्त पाकुड़ के निर्देशानुसार पाकुड़िया प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी ने गुरुवार को,पाकुड़िया एवं खक्सा पंचायत अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत वृक्षारोपण को लेकर लोग जोड़े गड्ढा कोड़े कार्यक्रम के निमित्त निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।इस दौरान बीडीओ ने प्रखंड के पाकुड़िया पंचायत अंतर्गत हरिपुर एवं खक्सा पंचायत अंतर्गत सरसाबांध गांव में बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत वृक्षारोपण को लेकर सरसाबांध के लाभुक इब्राहिम अंसारी एवं हरीपुर में सीमोन टुडू सहित अन्य लाभुकों का स्थल में कार्य प्रारंभ हेतु लेआउट के बाद इसे प्राक्कलन के अनुरूप अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया। बीडीओ ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए प्रखंड में 250 एकड़ लक्ष्य के अनुरूप कार्य पूर्ण किया जाएगा। सभी योजना में दवा , पानी,सूचनापट्ट सुनिश्चित के साथ 10 अप्रैल तक पीट डिगिंग का कार्य पूर्ण करने तत्पश्चात ट्रेंच कटिंग के कार्य में मजदूरों को लगाने का निर्देश दिया। यह योजना बहुत ही उपयोगी तथा इसमें लाभुकों को आजीविका के साथ-साथ रोजगार भी मिलेगा। मौके पर बीपीओ जगदीश पंडित, सहायक अभियंता रोहित गुप्ता ,कनिय अभियंता लालू रविदास संबंधित पंचायत के मुखिया ,पंचायत सचिव,रोजगार सेवक एवं लाभुक मौजूद थे।
Related Posts

24 प्रेस विज्ञप्तियां जारी कर सोशल मीडिया प्रचार पदाधिकारी सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी ने बनाया रिकॉर्ड

सड़क निर्माण में मनमाने भूमि अधिग्रहण के विरोध में रैयतों का हंगामा, घंटों जाम रहा पाकुड़-दुमका मार्ग।

मतदाता सूची पुनरीक्षण की धीमी रफ्तार पर उपायुक्त नाराज, दो दिनों में ‘A’ श्रेणी का शत-प्रतिशत मैपिंग पूरा करने का निर्देश।

गुलगुलिया गैंग पर नकेल कसने की तैयारी, उपायुक्त ने कहा, रात में सक्रिय गिरोह पर रखी जाए विशेष निगरानी।

एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेचने वालों पर गिरेगी गाज, उपायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, कहा अब नहीं चलेगा कोई खेल।

 
								


 
															 
							


