स्वराज सिंह
Also Read: दुर्गा पूजा समिति को दी गई आग से बचाव की खास ट्रेनिंग, अग्निशमन पदाधिकारी ने समझाए सुरक्षा के गुर।
शनिवार दोपहर को अचानक खदान पड़ा की झाड़ियां में आग लग गई। आग की लपटे तेजी से फैलने लगी जिसे देख वहां के स्थानीयों ने इसकी सूचना नगर थाना एवं अग्निशमन विभाग को दी गई। वही त्वरित कार्रवाई करते हुए अग्निशमन दल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में लग गई। वही अग्निशमन विभाग से पहुंचे कर्मी द्वारा बताया गया कि विभाग को एसपी कोठी से सूचना मिली थी। और पुलिस विभाग द्वारा बताया गया कि उन्हें ग्रामीणों द्वारा खबर दिया गया था। नगर थाना की ओर से पुलिस अवर निरीक्षक विनोद सिंह भी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।