Search

July 7, 2025 4:08 pm

जमीन विवाद का खूनी वारदात,सब्बल से किए हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, आरोपी गिरफ्तार

राहुल दास

हिरणपुर (पाकुड़): कस्तूरी गांव में बीते शनिवार की रात सोए अवस्था मे दिलीप हांसदा को सब्बल से मारकर घायल कर दिया। इसको लेकर पुलिस ने सोमवार को आरोपी मुंसा हांसदा को गिरफ्तार कर न्यायिक उपास्थापन में पाकुड़ भेज दिया गया। घायल व्यक्ति के पत्नी मेनसुरी सोरेन ने दर्ज मामले में बताई की रात को पति घर के बाहर खटिया में सोया हुआ था कि गांव के मुंसा हांसदा लोहे की सब्बल लेकर आया व मेरे पति के सिर में जान से मारने की नियत से प्रहार किया। इसके बाद नाक व जबड़ा में भी मारकर गम्भीर रूप से घायल हो गया।पति लहूलुहान अवस्था मे पति जमीन पर पड़ा रहा , इसके बाद आरोपी भाग निकला। आरोपी के साथ इसके पूर्व जबरन जमीन की कब्जा करने व पेड़ काटने का झगड़ा भी हुआ था। पति को घायल अवस्था मे सोनाजोरी स्थित सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया , जहां से गम्भीर अवस्था देख रेफर कर दिया गया। मैं एक गरीब महिला , पति के इलाज के लिए मेरे पास राशि की काफी कमी है। जिसकारण बाहर ले जा नही पा रही हूं। इस सम्बंध में थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर