Search

November 21, 2025 10:05 am

हिरणपुर के प्राथमिक विद्यालय धनबाद में चापाकल खराब,बच्चों को हो रही परेशानी

महीनों से खराब पड़ा है चापाकल

हिरणपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय धनबाद में पेयजल संकट एक गंभीर समस्या बनी हुई है। इससे विद्यालय में पठन-पाठन कर रहे बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर विद्यालय प्रधानाध्यापिका निर्मला मुर्मू ने बताया कि विद्यालय परिसर में पड़ा चापाकल महीनों से खराब पड़ा हुआ है। जिसके कारण अध्यनरत बच्चों समेत मध्ययान भोजन के लिए भी पानी की विकट समस्या से गुजरना पड़ रहा है। कई बच्चे हैं जो काफी दूरी तय कर स्कूल आते है। ऐसे में परिसर में पेयजल की उपलब्धता नहीं रहना एक गंभीर समस्या बनी हुई है। बताया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी से लेकर संबंधित विभाग को कई बार समस्या से अवगत कराया मगर समस्या जस की तस बनी हुई है। बता दें कि इन दिनों गर्मी के मौसम चल रहा । ऐसे में पेयजल संकट क्षेत्र में एक गंभीर समस्या बनी हुई है। जिसके निदान को लेकर संबंधित विभाग अनजान बना हुआ है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर