Search

October 27, 2025 2:22 pm

मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलटने से पिता-पुत्र घायल, बच्चे के माथे पर गंभीर चोट।

पाकुड़िया थाना क्षेत्र के पाकुड़िया से राधानगर जानेवाली पीडब्ल्यूडी मुख्य सड़क पर हरिपुर गांव के पास बुधवार को मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलटने से पिता पुत्र दोनों घायल हो गया।मिली जानकारी के अनुसार सात वर्षीय राहुल देहरी एवं उनके पिता कन्हाई देहरी है जो पाकुड़िया थाना क्षेत्र के कर्मनाला गांव का रहनेवाला है। पिता पुत्र दोनों एक दिन पहले मंगलवार को थाना क्षेत्र के फूलोपानी गांव स्थित एक शादी समारोह में गए हुए थे। कन्हाई देहरी अपने पुत्र राहुल देहरी को मोटरसाइकिल में बैठाकर फूलोपानी से अपने घर कर्मनाला की ओर जा रहा था । जाने के क्रम में हरिपुर गांव के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पलट गया।अगल बगल के ग्रामीणों द्वारा राहुल देहरी एवं उनके पिता कन्हाई देहरी को पाकुड़िया अस्पताल पहुंचाया गया।जहां डॉ मंजर आलम द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। डॉ मंजर ने बताया कि राहुल देहरी को माथे पर गंभीर चोट लगी है एवं कन्हाई देहरी के दाएं पैर में सामान्य चोट लगी है।प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज हेतु राहुल देहरी को बाहर रेफर कर दिया गया है ।

img 20250416 wa00287724893252879415446
img 20250416 wa00297672095834000494095

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर