पाकुड़ : विगत दिनों जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया जिसमें दर्जनों लोगों की जान चली गई, जो कि बहुत ही निंदनीय घटना है, इस मामले को लेकर पूरा देश सहमा हुआ है, इसी को लेकर देश हित में शुक्रवार को सूचना भवन के प्रेस क्लब में जिलेभर के पत्रकारों के द्वारा विरोध एवं उस बर्बर घटना में मारे गए मृतक आत्मा की शांति हेतु पत्रकार राजेश भगत की अध्यक्षता में दर्जनों पत्रकारों ने एकत्रित होकर दो मिनट का मौन धारण किया साथ ही इस बर्बरतापूर्ण घटना का विरोध किया साथ ही मौके पर ज़िले के तमाम पत्रकारों ने सामुहिक रूप से काला पट्टी लगाकर पत्रकारिता करने का निर्णय लिया। इस कार्यक्रम में मौके पर पत्रकार राजेश पांडे, राजेश प्रसाद, जयदेव कुमार, सोहन प्रामाणिक, मुकेश जायसवाल, बलराम ठाकुर, प्रीतम सिंह यादव, ममता जायसवाल, रविशंकर मिश्र, उत्तम साह, धनंजय चौबे, शमशेर अहमद, नूरुल इस्लाम, चंदन रक्षित, सुदीप चतुर्वेदी, पंकज भगत, विक्की शर्मा, अविनाश मंडल सहित अन्य दर्जनों मौजूद थे।

Related Posts

कांग्रेस कार्यालय में हुई अहम बैठक, प्रदेश महासचिव तनवीर आलम ने कहा, कार्यकर्ता पार्टी की असली ताकत।










