Search

July 2, 2025 2:21 am

पुलिस और एयरफोर्स सिंगरसी टीम ने संयुक्त रूप से चलाया जागरूकता अभियान।

राहुल दास

लिट्टीपाड़ा एवं सिमलोंग ओपी क्षेत्र में एयरफोर्स सिंगरसी टीम ने एक जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने स्थानीय लोगों को विभिन्न मुद्दों पर जागरूक किया और उन्हें अफवाहों से बचने के लिए आगाह किया। विशेष रूप से, टीम ने एयर स्ट्राइक और भारत- पाकिस्तान संबंधों को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों के बारे में लोगों को जागरूक किया। टीम ने लोगों को मोबाइल पर प्रसारित हो रही भ्रामक जानकारियों के प्रति सावधान रहने और सच्चाई की जांच करने के महत्व के बारे में बताया।इसके अलावा, टीम ने लोगों को आपातकालीन स्थिति में बचाव के तरीकों के बारे में भी जानकारी दी। टीम ने बताया कि कैसे आपातकालीन स्थिति में घबराहट से बचना है, कैसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचना है, और कैसे प्रशासन की मदद लेनी है।जागरूकता अभियान के दौरान टीम ने लोगों को वर्तमान माहौल के बारे में जानकारी दी और उन्हें इससे बचाव के तरीके बताए। इस अवसर पर लिट्टीपाड़ा थाना के सहायक अवर निरीक्षक अवधेश यादव समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने भी लोगों को जागरूक किया और उन्हें अपने आसपास के माहौल के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया।जागरूकता अभियान का उद्देश्य लोगों को विभिन्न मुद्दों पर जागरूक करना और उन्हें अफवाहों से बचने के लिए प्रेरित करना था। इससे लोगों में जागरूकता बढ़ेगी और वे अपने आसपास के माहौल के प्रति सजग रहेंगे। इस दौरान थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के लब्दाघाटी, कुंजबोना, बड़ा चतरा, रकसो, चापा, लीलातरी, डमरु, सिमलोंग पहाड़, बड़ा घघरी,छोटा घघरी सहित दर्जनों गांवों का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया गया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर