Search

July 28, 2025 7:32 pm

जल सहिया के द्वारा जल चौपाल सह ग्राम सभा आयोजित।

इकबाल हुसैन

महेशपुर प्रखंड के शहरग्राम पंचायत अंतर्गत शहरग्राम में सोमवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें जलसहिया रुक्मिणी देवी ने ग्रामीणों को जल की गुणवत्ता तथा इस पर आने वाले संकट से निपटने के बारे में जानकारी दी । जल चौपाल में फ्लोराइड की समस्या और उससे जुड़े समाधान के बारे में भी बताया गया साथ ही इस ग्राम सभा में जल गुणवत्ता पर भी चर्चा की गई जिसमें बताया गया कि पृथ्वी पर विद्यमान संसाधनों में सबसे महत्वपूर्ण है जल सबसे शुद्धतम रूप प्राकृतिक जल है हालांकि यह पूर्णत शुद्ध रूप से नहीं पाया जाता है कुछ अशुद्धियां जल में प्राकृतिक रूप से पाई जाती है तथा साथ ही ग्राम में माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर किशोरियों एवं महिलाओं के साथ जल सहिया रुक्मिणी देवी ने माहवारी पर चर्चा किया कि इन दिनों नैपकिन या साफ कपड़े का ही उपयोग करें इस्तेमाल के बाद इन्हें जलकर नष्ट कर देना चाहिए यदि हम इसे कचरा में फेंकते हैं तो यह इधर-उधर नजर आते हैं और हमारे गांव को गंदा और दूषित करता है माहवारी को लेकर किशोरियों एवं महिलाओं के साथ विशेष तौर पर जानकारी दी गई। इस मौके पर दर्जनों किशोरी एवं महिला मौजूद थी ।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand