Search

July 28, 2025 3:29 am

पाकुड़ शहर में जाम का कहर, प्रशासन की सख्ती से ही मिलेगा निजात।

यासिर अराफात

पाकुड़ शहर में जाम की समस्या आम हो गई है। बिना रजिस्ट्रेशन के ई-रिक्शा और ट्रैक्टर शहर में बेरोकटोक चलते हैं, जिससे जाम की स्थिति बनती है। इसके अलावा, लोग अपनी गाड़ियों को कहीं भी पार्क कर देते हैं, जिससे रास्ता बंद हो जाता है। हालांकि, जिला प्रशासन ने अब सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। जिला खनन पदाधिकारी खुद जमीनी स्तर पर खड़े होकर अवैध पार्किंग की गाड़ियों को जब्त कर रहे हैं। इससे आम लोगों को राहत मिल रही है। लेकिन अभी भी कई समस्याएं हैं जिनका समाधान करने की जरूरत है। पाकुड़ रेलवे स्टेशन के पास फाटक पर ई-रिक्शा वालों ने अपना स्टैंड बना लिया है, जिससे जाम की स्थिति और भी खराब हो जाती है। इसके अलावा, सब्जी और फल विक्रेता भी सड़क पर कब्जा कर लेते हैं। आम लोगों का कहना है कि प्रशासन को इन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि जाम की समस्या से निजात मिल सके।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand