Search

July 27, 2025 4:38 pm

विधायक और उपायुक्त ने रामचंद्रपुर में मनरेगा योजनाओं का किया निरीक्षण

पाकुड़ प्रखंड के नरोत्तमपुर पंचायत के रामचंद्रपुर गांव में बुधवार को मनरेगा योजना अंतर्गत बिरसा सिंचाई कूप योजना और बिरसा हरित ग्राम योजना के आम बागवानी योजना का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में पाकुड़ की माननीय विधायक निसात आलम, उपायुक्त मनीष कुमार और उप विकास आयुक्त महेश कुमार संथालिया शामिल थे। निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों ने मनरेगा मजदूरों के साथ बातचीत कर योजनाओं के कार्य को लेकर जानकारी ली। मनरेगा कार्यों की प्रगति देखकर माननीय विधायक पाकुड़ काफी खुश दिखे। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। इसके अलावा उपायुक्त मनीष कुमार और अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन ने महेशपुर प्रखंड स्थित कानीझाड़ा पंचायत के काटशाला ग्राम में मनरेगा अंतर्गत क्रियान्वित की जा रही बिरसा हरित ग्राम योजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई, योजना का बोर्ड और कुआं को कलरफुल बनाने हेतु निर्देशित किया।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर