पीडीएस दुकानों तक खाद्यान्न पहुंचाने का दिया निर्देश।
राहुल दास
हिरणपुर (पाकुड़): बीडीओ टुडू दिलीप ने सोमवार को हिरणपुर पुराने ब्लॉक में स्थित एफसीआई गोदाम का निरीक्षण किया। बीडीओ ने पीडीएस दुकानों तक भेजी जा रही खाद्यान की विस्तृत जानकारी एजीएम रितेश कुमार से लिया। जहां स्टॉक में रहे चावल , गेंहू , नमक , आदि की वर्तमान स्थिति से अवगत हुए। उन्होंने जानकारी लिया कि जून माह की खाद्यान्न सभी दुकानों तक पहुंचा है कि नही। वही जुलाई माह की खाद्यान्न की स्थिति क्या है। उन्होंने एजीएम को निर्देश देते हुए कहा कि जुलाई माह का अनाज भी निर्धारित अवधि तक डीलरों की दुकानों में पहुंच जाना चाहिए। इसमे किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। बीडीओ ने कहा कि एक से 15 जून तक जून माह का राशन की वितरण लाभुको के बीच होगी। 16 से 30 जुलाई तक जुलाई माह की राशन वितरण होगी। इसलिए जल्द से जल्द जुलाई माह की अनाज दुकानों तक ससमय उपलब्ध कराए। लाभुको के बीच राशन वितरण को लेकर नियमित रूप से दुकानों की अनुश्रवण की जाएगी। इसमे त्रुटि पाए जाने पर सम्बन्धित डीलर के ऊपर कार्रवाई होगी। इस अवसर पर बीपीओ ट्विंकल चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे।