प्रशांत मंडल
Also Read: स्कूलों में गूंजा जन्मोत्सव का उल्लास, अधिकारियों ने बच्चों संग काटा केक, परोसा तिथि-भोजन।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास 7 जून को लिट्टीपाड़ा के सिमलजोड़ी गांव में तिरियो संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस कार्यक्रम में रघुवर दास लिट्टीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र के जामजोड़ी पंचायत अंतर्गत सिमलजोड़ी गांव के लोगों की समस्याओं से रूबरू होंगे और उनके साथ सीधा संवाद करेंगे। तिरियो संस्था के सचिव साहेब हांसदा ने बताया कि कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोग शामिल होंगे और अपनी समस्याओं को रघुवर दास के समक्ष रखेंगे। इस दौरान रघुवर दास लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करने का प्रयास करेंगे।