Search

July 27, 2025 11:34 pm

ट्रैक्टर चालकों ने नगर परिषद को सौंपा ज्ञापन, टोल टैक्स वृद्धि का विरोध।

पाकुड़ में ट्रैक्टर चालकों ने सोमवार को नगर परिषद कार्यपालक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ट्रैक्टर चालकों ने टोल टैक्स संवेदक द्वारा प्रति ट्रिप 140 रुपये की राशि वसूली को लेकर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि यह राशि विभाग के आदेश के तहत वसूली जा रही है या नहीं, इसकी जानकारी नहीं है। ट्रैक्टर चालकों ने मांग की है कि पूर्व की भांति ट्रैक्टर-टोली से राशि ली जाए, नहीं तो वे चक्का जाम करने पर मजबूर होंगे। आपको बता दें कि बीते रविवार को मौलाना चौक पर टोल टैक्स में वृद्धि दर से राशि वसूली के खिलाफ वाहन मालिकों और नागरिकों ने सड़क जाम कर दिया था। ट्रैक्टर मालिक गौतम मंडल ने कहा कि संवेदक की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर परिषद को यह तय करना चाहिए कि 12 घंटे में टोल वसूली होगी या 24 घंटे में। अचानक शुल्क बढ़ा देना बिना बोर्ड के आदेश पर गलत है।
नगर कार्यपालक अमरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि पेपर में संविदा निकालकर बंदोबस्ती किया गया है। नगर परिषद में बोर्ड नहीं होने के कारण टोल राशि घटाने की बात नहीं हो सकती है। हर वर्ष 10 प्रतिशत शुल्क में बढ़ोतरी का होना विभागीय नियम है। फिलहाल पुराने शुल्क को ही लागू किया गया है और जल्द विभाग इस पर बैठक कर आगे की कार्रवाई होगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
//for the subcategory part under jharkhand