प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने मंगलवार को बड़ा घघरी पंचायत के धनगरा, कदवा, जोरडीहा और बड़ा घघरी गांव में मनरेगा से क्रियान्वित बिरसा हरित ग्राम योजना और बिरसा सिंचाई कूप निर्माण योजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने पंचायत भवन बड़ा घघरी का भी निरीक्षण किया।
बीडीओ ने बागवानी की साफ-सफाई करने और लाइव फेंसिंग को मेंटेन करने के निर्देश दिए। साथ ही पंचायत भवन के सुदृढ़ीकरण के बारे में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मानिक दास, कनीय अभियंता नैयर आलम, पंचायत सचिव मो. जाफरान अंसारी और रोजगार सेविका मालोती मुर्मू उपस्थित थे।
