प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा पंचायत अंतर्गत हेटबंधा करमटोला में मंगलवार को आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार और मुखिया शिव टुडू ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर और फीता काटकर किया। इस केंद्र का निर्माण मनरेगा के तहत हुआ है और अब छोटे बच्चों को पढ़ाई में दिक्कत नहीं होगी। आंगनबाड़ी सेविका मती मरांडी ने बताया कि 2007 से गांव में भाड़े पर आंगनबाड़ी केंद्र चला रहे थे, जिसमें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। अब नए केंद्र के बन जाने से बच्चों के लिए बहुत ही अच्छा कार्य हुआ है और वे अच्छी तरह से पढ़ाई कर सकेंगे।
बीडीओ संजय कुमार ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों की पढ़ाई अच्छी तरीके से हो सकेगी और सेविका को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। पंचायत सचिव को आंगनबाड़ी केंद्र परिसर में पेयजल की व्यवस्था करने और आंगनबाड़ी केंद्र के सामने फेवर ब्लॉक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर कनीय अभियंता प्रदीप टुडू, पंचायत सचिव कुंदन कुमार, रोजगार सेवक वसीम अंसारी सहित अन्य लोग मौजूद थे। आंगनबाड़ी केंद्र के उद्घाटन से बच्चों और उनके अभिभावकों में खुशी की लहर है।
