Search

July 27, 2025 8:55 pm

जर्जर सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बीडीओ को सौंपा आवेदन।

महेशपुर प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर पंचायत अंतर्गत सोनापुर व नित्यानंदपुर तक जर्जर सड़क निर्माण को लेकर मंगलवार को दर्जनों ग्रामीणों ने बीडीओ को लिखित आवेदन देकर सड़क निर्माण की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि सोनापुर से गोपालडांगा से नित्यानंदपुर तक का सड़क बहुत ही खराब है और कई माह गुजर जाने के बाद भी उक्त सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने बीडीओ को दिए गए आवेदन में कहा कि बीते विधानसभा चुनाव के समय बीडीओ महेशपुर के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि सड़क निर्माण कार्य का विभाग पाकुड़ के द्वारा दिसंबर 2024 से ही किया जाएगा। लेकिन आश्वासन के बावजूद सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया।
ग्रामीणों ने बीडीओ से जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कराने की मांग की है। आवेदन देने वालों में प्रधान सूरज हेंब्रम, ग्रामीण सुनीराम मुर्मू, रामजतन हांसदा, तीसन मरांडी, प्रेम हांसदा, गुलाज टुडू, कलम टुडू, लुखी चांद टुडू, ईसाएल हेंब्रम, डेविड मरांडी, बाबूधन टुडू, बेंजामिन हेंब्रम सहित अन्य ग्रामीण शामिल थे। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द सड़क का निर्माण किया जाए ताकि उन्हें आने-जाने में परेशानी न हो।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर