Search

July 27, 2025 7:58 pm

सेलिम बने पाकुड़ जिला कांग्रेस के सचिव

कहा – कांग्रेस की विचारधारा को घर-घर पहुंचाना ही लक्ष्य

कांग्रेस को गांव-गांव तक ले जाएंगे: सेलिम

पाकुड़: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर सेलिम हुसैन को पाकुड़ जिला कांग्रेस कमेटी में जिला सचिव नियुक्त किया गया है। मंगलवार को इस आशय की घोषणा के बाद जिला कांग्रेस कार्यालय में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। मनोनयन की सूचना मिलते ही कांग्रेस कार्यालय में खुशी का माहौल बन गया। जिला अध्यक्ष श्रीकुमार सरकार और प्रखंड अध्यक्ष मानसारूल हक ने फूल-मालाओं से उन्हें स्वागत कर बधाई दी।सेलिम हुसैन ने पदभार ग्रहण करते हुए कहा, “पार्टी की जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है, उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाऊंगा। कांग्रेस की विचारधारा को आम जनता तक पहुंचाना ही मेरा मुख्य उद्देश्य रहेगा।”इस मौके पर बीस सूत्री सदस्य डॉ. जोहारूल इस्लाम, सोशल मीडिया प्रभारी पियारूल इस्लाम, जिला सचिव मिथुन मरांडी, कामरूल शेख समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने नव नियुक्त सचिव को शुभकामनाएं दीं और पार्टी के लिए एकजुट होकर काम करने का संकल्प दोहराया।

पदभार ग्रहण करने के बाद अपने संबोधन में सेलिम हुसैन ने कहा

“मैं पार्टी नेतृत्व का आभार प्रकट करता हूँ कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया। यह सिर्फ एक पद नहीं, बल्कि एक जिम्मेदारी है, जिसे मैं पूरी ईमानदारी और मेहनत से निभाऊंगा। कांग्रेस पार्टी की विचारधारा देश की आत्मा है — समानता, धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय की नींव पर टिकी यह पार्टी आज भी करोड़ों लोगों की आवाज है। मेरा प्रयास रहेगा कि इन मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाऊं, खासकर युवाओं और ग्रामीण क्षेत्रों में पार्टी को मजबूत करने की दिशा में काम करूंगा। संगठन को बूथ स्तर तक सक्रिय करना मेरी प्राथमिकता रहेगी। हर कार्यकर्ता को साथ लेकर, समन्वय बनाते हुए हम कांग्रेस को पाकुड़ जिले में नई ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर