बिना हेल्मेट 19 बाइक चालकों पर 20,500 रुपये का चालान।
इकबाल हुसैन
पाकुड़: सड़क सुरक्षा को लेकर महेशपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। डीटीओ कर्मी रितेश कुमार सिंह और थाना पुलिस की टीम ने थाना के सामने वाहनों की सघन जांच की। उपायुक्त पाकुड़ के निर्देश पर यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा।जांच के दौरान पुलिस और डीटीओ कर्मी ने हर प्रकार के वाहनों की डिक्की, हेल्मेट, ड्राइविंग लाइसेंस और इंश्योरेंस की बारीकी से जांच की। दोपहिया चालकों में से कई बिना हेल्मेट पाए गए। बिना हेल्मेट बाइक चलाने वालों को कड़ी फटकार लगाते हुए उन्हें नियमों का पालन करने की चेतावनी दी गई।इस अभियान में कुल 19 बाइक चालकों के खिलाफ 20,500 रुपये का चालान काटा गया। पुलिस ने साफ कहा है कि सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी ऐसी सख्ती जारी रहेगी।सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए यह अभियान निरंतर चलता रहेगा।
