Search

July 27, 2025 6:36 pm

प्रखंड अध्यक्ष के नेतृत्व में बिजली समस्या को लेकर विभाग को सौंपा गया आवेदन।

हिरणपुर कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनोवर आलम और जेएमएम प्रखंड सदस्य मो इमरान के संयुक्त नेतृत्व में एक आवेदन कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग के नाम ग्रामीणों के साथ दिया गया। आवेदन में कहा गया है कि रानिकोला फीडर और हिरणपुर फीडर से मिलने वाली बिजली रात में नहीं मिल रही है, जिससे जनता काफी परेशानी का सामना कर रही है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि विभाग की लापरवाही के कारण जनता परेशान है और भीषण गर्मी में रात भर लाइन कटे रहना और सुबह 6 बजे ही बिजली आना जानबूझकर लोगों को परेशान करने जैसा है। विभाग को सूचना देने का जो साधन है, वो भी ठीक काम नहीं करता और न ही फीडर में बैठे कर्मी आम जनता को सुन रहे हैं और न ही सही जवाब दे रहे हैं।
अगर विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं आया तो सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को जनता बाध्य होगी और इसकी जवाबदेही विभाग की होगी। आवेदन देने वालों में पूर्व प्रत्याशी कांग्रेस नेता रासका हेंब्रम, मो अनीश, मानिक दास, मो तनवीर सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

जाम की चेतावनी

मनोवर आलम ने कहा कि अगर जल्द सुधार नहीं हुआ तो हिरणपुर पाकुड़ मुख्य मार्ग को जनता के साथ मिलकर जाम करेंगे। उन्होंने कहा कि विभाग की लापरवाही के कारण जनता परेशान है और अब सड़क पर उतरकर आंदोलन करने का समय आ गया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर