Search

July 27, 2025 8:52 pm

विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रकृति हूल महोत्सव मनाने की तैयारी।

पाकुड़ जिला प्रशासन ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 05 जून 2025 को प्रकृति हूल महोत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इस महोत्सव का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना और लोगों को प्रकृति के प्रति जागरूक करना है। उपायुक्त ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय पदाधिकारियों, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों, पंचायत के मुखिया और कर्मियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। इस बैठक में उपायुक्त ने कहा कि सभी पदाधिकारी, कर्मी, जन प्रतिनिधि, डीलर, सहिया, सेविका और जेएसएलपीएस कर्मी अपने स्तर से दो-दो पेड़ जरूर लगाएं। जिनके द्वारा पौधारोपण का बेहतर फोटो शेयर किया जाएगा, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। उपायुक्त ने बताया कि 05 जून को दस हजार पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन अच्छे कार्यों की सराहना और हौसला बढ़ाने में हमेशा आगे रहती है, बशर्ते उसके हकदार आगे बढ़ने का जज्बा रखें। इसके अलावा, उपायुक्त ने बताया कि आने वाले दिनों में कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें परिवार दिवस, योग दिवस, तिथि भोज और गड्ढा कोड़ो अभियान शामिल हैं। इन कार्यक्रमों में पंचायत के मुखिया और अन्य लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और जिला प्रशासन के साथ मिलकर काम करेंगे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर