पाकुड़: निषिद्ध मादक पदार्थों पर रोक को लेकर नशे को ना, जिंदगी को हां थीम पर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का शुभारंभ उपायुक्त मनीष कुमार, परियोजना निदेशक आईटीडीए अरूण कुमार एक्का, अपर समाहर्ता जेम्स सुरीन और अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि मादक पदार्थों के सेवन पर रोक जरूरी है। उन्होंने कहा कि जन जागरूकता से ही सेवन से होने वाले दुष्परिणामों को अवगत कराकर इस पर अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने जागरूकता के इस कार्य को चुनौती के रूप में लेने की बात कही। उपायुक्त ने कहा कि मादक पदार्थों पर रोक में अभिभावक और सिविल सोसाइटी का अहम रोल है। अभिभावकों को बच्चों के साथ समय बिताने और उनके जीवन में क्या चल रहा है, इस पर ध्यान देने की जरूरत है। कार्यशाला के बाद उपायुक्त और अन्य पदाधिकारियों ने समाहरणालय स्थित मुख्य समारोह स्थल के पास वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण भी एक महत्वपूर्ण कदम है जो हमें पर्यावरण की रक्षा करने में मदद करता है। कार्यशाला का उद्देश्य मादक पदार्थों के सेवन के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाना और लोगों को इसके प्रति प्रेरित करना है। इस कार्यशाला में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए और मादक पदार्थों पर रोक लगाने के लिए अपने सुझाव दिए।
