पाकुड़ जिला प्रशासन ने प्रोजेक्ट प्रयास हुनर से होनहार तक का सफ़र अंतर्गत इंटीग्रेटेड रूरल इंटर्नशिप कार्यक्रम का शुभारंभ सूचना भवन सभागार में आयोजित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में विकास, गरीबी उन्मूलन और सामुदायिक सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। उपायुक्त मनीष कुमार ने कहा कि इंटीग्रेटेड रूरल इंटर्नशिप कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के विभिन्न पहलुओं पर काम करने और ग्रामीण समुदायों के साथ काम करने का अनुभव प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि जिले में 30 इंटर्न को नियुक्त किए गए हैं जो अगले 2 महीने तक सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को ग्राउंड पर जाकर स्टडी करेंगे और फील्ड एक्स्पोजर के बाद फील्ड विजिट पर भेजा जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के माध्यम से अगले 2 महीने के बाद हमें काफी सकारात्मक सुधार देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी का विजन है कि किस प्रकार से हमलोग विकसित झारखंड का निर्माण कर सके और उसके लिए विकसित गांव का निर्माण करना बहुत आवश्यक है। इस अवसर पर उपायुक्त ने इंटर्न लोगों के बीच अभिवादन कीट का वितरण किया और उन्हें अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाने के लिए प्रोत्साहित किया।


