Search

July 27, 2025 6:29 pm

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मासिक समीक्षात्मक बैठक आयोजित।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेशपुर के सभागार में बुधवार को प्रभारी डॉक्टर सुनील कुमार किस्कू की अध्यक्षता में मासिक समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विगत माह किए गए कार्यों की बारी-बारी से समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में हंड्रेड डे टीबी कैंपेन, छिड़काव कार्य, परिवार नियोजन कार्यक्रम, एचएमआईएस पोर्टल, नियमित प्रतिरक्षण, लेप्रोसी, परिवार नियोजन और ईआईएमसीआई सहित स्वास्थ्य सेवा से जुड़े अन्य विषयों की समीक्षा की गई। डब्ल्यूएचओ मोनिटर समीम अख्तर, पीसीआई प्रतिनिधि अमित अग्रवाल, शैलेश कुमार, डॉ. ज्योतिष पासवान, जगन्नाथ कुमार, एएनएम, सीएचओ और सहिया सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी बैठक में मौजूद थे। समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर चर्चा की गई। प्रभारी डॉक्टर सुनील कुमार किस्कू ने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को अपने कार्यों को और प्रभावी ढंग से करने के लिए प्रोत्साहित किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार करना और स्वास्थ्य कर्मियों को अपने कार्यों में और अधिक सक्रिय और प्रभावी बनाने के लिए प्रेरित करना था।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर