गुरुवार देर शाम को उपायुक्त मनीष कुमार ने अमड़ापाड़ा प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रखंड में किए जाने वाले कार्यों की कर्मचारियों से विस्तार से जानकारी ली। उपायुक्त ने कार्यालय में विभिन्न पंजियों की जांच की और कर्मियों को कार्यशैली को और बेहतर बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त ने सभी कर्मियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि प्रखंडकर्मी अपने-अपने कार्यों में लापरवाही नहीं बरतें और क्षेत्र के लोगों का कार्य समय पर करें। लापरवाही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। उपायुक्त ने प्रखंड परिसर की साफ-सफाई की व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। इसके पश्चात उन्होंने प्रखंड परिसर में वृक्षारोपण भी किया।
