पाकुड़ | जिला जनसंपर्क कार्यालय इंटरमीडिएट आर्ट्स परीक्षा-2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पाकुड़ जिले के टॉप-20 विद्यार्थियों को शुक्रवार को एक सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम कृषि बाजार समिति प्रांगण में आयोजित किया गया, जहां उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने विद्यार्थियों को शॉल ओढ़ाकर, रेनकोट, छाता और वॉटर बोतल देकर सम्मानित किया।
सम्मान पाकर विद्यार्थी गदगद नजर आए। उन्होंने अपने भविष्य को लेकर नई ऊर्जा और उत्साह के साथ संकल्प लिया।
विद्यार्थियों से कहा— और ऊंची उड़ान भरो
इस मौके पर उपायुक्त मनीष कुमार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सफलता सिर्फ एक शुरुआत है। मेहनत और लगन से वे जीवन में और भी ऊंचा मुकाम हासिल कर सकते हैं। वहीं एसपी निधि द्विवेदी ने भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ अच्छे नागरिक बनने की दिशा में भी वे आगे बढ़ें।
