Search

July 28, 2025 5:01 am

पाकुड़िया प्रखंड में बिजली संकट: 148 गांवों में हाहाकार।

पाकुड़िया प्रखंड में पिछले एक सप्ताह से लो बोल्टेज और अनियमित बिजली आपूर्ति के कारण 148 गांवों में बिजली के लिए हाहाकार मच गया है। प्रचंड गर्मी में लोग जीने को मजबूर हैं। दिनभर में मात्र 4 से 5 घंटे बिजली रहने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पंखा, कूलर, टीवी, फ्रिज, मोटर जैसे बिजली उपकरण काम करना बंद कर दिए हैं। प्रखंड के लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है, और अगर समय रहते बिजली की लचर हालत में सुधार नहीं हुआ, तो जनता का आक्रोश कभी भी विस्फोट हो सकता है और एक बड़ा आंदोलन खड़ा हो सकता है। प्रखंड प्रमुख कालीदास मरांडी, उप प्रमुख अर्चना देवी, मुखिया अनिता सोरेन और कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष इस्लाम अंसारी सहित प्रखंड के बिजली उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि बिजली विभाग 24 घंटे के अंदर बिजली आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त कर नियमित विद्युत आपूर्ति चालू करे, अन्यथा पाकुड़िया में अभूतपूर्व आंदोलन और अनिश्चितकालीन चक्का जाम होगा। बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के कारण लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है, और अब आंदोलन ही एकमात्र विकल्प बच गया है।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand