Search

July 28, 2025 12:18 am

चाकू से गोदकर हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल।

प्रेम-प्रसंग में हुई थी हत्या, आरोपी अमित दास गिरफ्तार।

महेशपुर थाना क्षेत्र के बिस्कुटीया गांव में बीते गुरुवार की रात को 33 वर्षीय पुतुल मड़ैया की चाकू से गोद कर हत्या कर देने के मामले में महेशपुर पुलिस ने हत्यारोपी को जेल भेज दिया है. ज्ञात हो कि महेशपुर बिस्कुटिया गांव में बीते गुरुवार की रात को पुतुल मड़ैया की चाकू से मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद मृतका के परिजन और ग्रामीणों के सहयोग से घटनास्थल से ही आरोपी रदीपुर – मानिकपुर गांव निवासी अमित दास को पुलिस के हाथों सौंप कर मृतका पुतुल मड़ैया के पिता महेशपुर बिस्कुटिया गांव निवासी रामलाल मड़ैया ने महेशपुर थाने में आरोपी अमित दास के खिलाफ थाना कांड संख्या 111/25 के तहत मामला दर्ज करवाया था. जहां महेशपुर पुलिस ने प्राथमिक अभियुक्त को स्वास्थ्य जांच कराकर पाकुड़ जेल भेज दिया है.

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर