प्रशांत मंडल
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़)-प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शिविर लगाकर सैकड़ों गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच किया गया।शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश बेसरा के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के 149महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच किया गया। चिकित्सा प्रभारी डॉ बेसरा ने बताया कि जच्चा-बच्चा के सुरक्षा के लिए गर्भावस्था के दौरान प्रसव पूर्व जांच कराना आवश्यक है।इसको लेकर प्रत्येक माह नो तारीख को शिविर लगाकर जांच किया जाता है।महिलाओं का रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, वजन, लंबाई सहित एचआइवी व अन्य प्रकार की आवश्यक जांच किया गया। मौके पर डॉ आनंद, सीएचओ अनिता मरांडी, अंजुली हेंब्रम, एएनएम लता हांसदा, माधुरी सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।