Search

July 27, 2025 6:30 pm

सखी मंडल की दीदियों ने सीखा सर्फ साबुन निर्माण का हुनर।

आरसेटी पाकुड़ की ओर से आयोजित जेएसएलपीएस के सखी मंडल के दीदियों के लिए 13 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान सर्फ साबुन निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम में 31 प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया और सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा किया।

प्रमाण पत्र वितरित

कार्यक्रम के दौरान निदेशक आरसेटी पाकुड़ राजेश कुमार मिश्रा और वरिष्ठ संकाय अमित कुमार बर्धन ने संयुक्त रूप से प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किए। राजेश कुमार मिश्रा ने प्रशिक्षुओं से कहा कि वे प्रशिक्षण का लाभ उठाकर अपना व्यवसाय शुरू करें और आर्थिक रूप से समृद्ध बनें।

महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए काम करती है आरसेटी

राजेश कुमार मिश्रा ने कहा कि आरसेटी पाकुड़ महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए काम करती है और उन्हें बैंक से यथासंभव ऋण उपलब्ध कराने की बात कही। अमित कुमार वर्धन ने दीदियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि आरसेटी द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

आत्मनिर्भर बनाने में मदद

प्रशिक्षुओं को अगले दो सालों तक फॉलोअप किया जाएगा ताकि उनके आत्मनिर्भर बनने में होने वाली समस्याओं का निराकरण हो सके। कार्यक्रम का मूल्यांकन नेशनल एकेडमी ऑफ रुदसेटी द्वारा प्रतिनियुक्त अधिकारी अरुण नाथ तिवारी और मोहम्मद आलम खान द्वारा किया गया। इस मौके पर संकाय बापी दास, कार्यालय सहायक शिबू कुनाई और मोतीलाल साहा मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर