Search

July 29, 2025 11:57 am

बलरामपुर के तपेश मंडल ने भारतीय सेना में बनाई जगह, गाँव में उल्लास और गर्व का माहौल।

प्रशांत मंडल

लिट्टीपाड़ा ( पाकुड़)देश की सेवा का सपना संजोए, अनुशासन, साहस और परिश्रम की कठिन अग्निपरीक्षा में सफल होकर प्रखंड के बलरामपुर गाँव के वीर सपूत तपेश मंडल ने भारतीय सेना में अपना स्थान सुनिश्चित किया। कई महीनों तक चले कठोर शारीरिक एवं मानसिक प्रशिक्षण को सफलता से पूर्ण कर जब वे अपने गाँव लौटे, तो उनका स्वागत एक गौरवपूर्ण उत्सव में परिवर्तित हो गया।
गाँव में प्रवेश करते ही ग्रामीणों ने उन्हें फूल-मालाओं से सम्मानित किया और पंक्तिबद्ध होकर तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। युवाओं ने हाथों में तिरंगा लेकर उनका मार्ग प्रशस्त किया और कई स्थानों पर पुष्पवर्षा की गई। इस गौरवपूर्ण अवसर पर गाँव के पूर्व शिक्षक श्री मुनीलाल मंडल ने कहा, “बलरामपुर के बेटे तपेश मंडल ने सेना में जाकर जो उपलब्धि प्राप्त की है, उससे न केवल उनके परिवार, बल्कि समस्त गाँव का मस्तक गर्व से ऊँचा हुआ है। यह नई पीढ़ी के लिए एक प्रेरणास्रोत है। इसी कड़ी में तपेश मंडल ने गाँववासियों के स्नेह और सम्मान के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “मेरे माता-पिता ने मुझे जो मूल्य, अनुशासन और देशप्रेम के संस्कार दिए, उन्हीं की प्रेरणा से मैं आज भारतीय सेना का हिस्सा बन सका हूँ। मैं उन्हें सैल्यूट करता हूँ और जीवनभर देश की सेवा में समर्पित रहूँगा।”
इस आयोजन ने समूचे बलरामपुर में उत्साह और गर्व का संचार कर दिया। युवाओं में राष्ट्रसेवा के प्रति नवीन उत्साह जागृत हुआ। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और ‘भारत माता की जय’ के जयघोष के साथ किया गया।।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर
// for sub category under jharkhand