पाकुड़: आगामी 10 जून 2025 (मंगलवार) को पाकुड़ पावर हाउस से निकलने वाले 11 केवी टाउन फीडर की विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक बाधित रहेगी।
यह अस्थायी बिजली कटौती मदर टेरेसा चौक पर हो रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य के कारण की जा रही है। इस दौरान डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करने का कार्य किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी सहायक विद्युत अभियंता, पाकुड़ ने दी है। उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है और कहा है कि निर्धारित समय में कार्य पूरा करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि आम लोगों को कम से कम असुविधा हो।
Also Read: आम महोत्सव में रहेगा विदेशी नस्ल आमो की धूम।
बिजली विभाग ने लोगों से असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।