कृषक मित्रों ने विधायक के नाम सौंपा ज्ञापन, कहा- सम्मानजनक मानदेय की हो व्यवस्था
इकबाल हुसैन
महेशपुर प्रखंड क्षेत्र के कृषक मित्रो ने मंगलवार को झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल वदूद को महेशपुर विधानसभा विधायक प्रो.स्टीफन मरांडी के नाम सौंपा ज्ञापन।इस ज्ञापन में कृषक मित्र ने बताया की पिछले 15 वर्षों से आत्मा परियोजना के अंतर्गत कार्य कर रहे हैं। आत्मा से संबंधित कार्यों के प्रचार-प्रसार के लिए हम कृषक मित्रों की नियुक्ति की गई थी। आत्मा परियोजना के अलावा कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, पशुपालन विभाग, डेयरी विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा,आपदा विभाग, बागवानी विभाग, योजना बनाओ अभियान, बीएलओ (चुनाव कार्य) सहित कई कार्य हम कृषक मित्रों द्वारा किए जा रहे हैं।लेकिन आज तक सम्मानजनक मानदेय नहीं दिया गया।कृषक मित्रो ने विधायक श्री मरांडी से आग्रह किया की कृषक मित्रों के भविष्य को देखते हुए सहानुभूतिपूर्वक हमें सम्मानजनक मानदेय देने की पहल किया जाय । इस मौके पर कृषक मित्र महासंघ के जिला अध्यक्ष आबू ताहेर,प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह,अजीजुल आलम,लखिंदर रविदास ,प्रदीप हंसदा ,बाबूधन सोरेन ,भगवान सोरेन डिप्टी सोरेन समेत कई किसान मित्र मौजूद थे ।