Search

July 27, 2025 11:31 pm

जल जमाव की समस्या से निजात दिलाएगा ईजरप्पा?

जल जमाव के कारण इंजीनियरिंग की विफलता साफ दिखाई देती है।

राजकुमार भगत

पाकुड़। मंगलवार को ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन हावड़ा मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल कुलापहाड़ी स्थित एलसी गेट नंबर 40 का निरीक्षण किया। यहां सब-वे में जल जमाव से संग्रामपुर, कुलापहाड़ी और तिलभिठा ग्राम वासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व ईजरप्पा अध्यक्ष सह भाजपा नेता हिसाबी राय के नेतृत्व में स्थल का निरीक्षण किया गया। मौके पर ईजरप्पा के सचिव राणा शुक्ला, सह सचिव सह भाजपा नगर महामंत्री सुशील साहा, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजा अंसारी, सादेकुल शेख, अलीम शेख, हाबिर शेख एवं ग्रामीण भी मौजूद थे।
मालूम हो की हाल में पूर्व रेल प्रशासन के द्वारा अपूर्ण भूमिगत पथ का निर्माण के उपरांत कुलापहाड़ी स्थित एलसी गेट नंबर 40 को आमजनों के आवागमन के लिए स्थाई रूप से बंद कर दिया गया था। जिससे आमजनों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। समस्या को देखते हुए ईस्टर्न जोनल रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन हावड़ा मंडल के द्वारा मंडल रेल प्रबंधक पूर्व रेलवे हावड़ा सहित रेलवे के संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर सब-वे में जल जमाव की समस्या से अवगत कराया गया था।पुनः रेल समस्याओं को लेकर ईजरप्पा का प्रतिनिधिमंडल महाप्रबंधक पूर्व रेलवे कोलकाता तथा मंडल रेल प्रबंधक पुर्व रेलवे हावड़ा से मिलकर अवगत कराकर समस्या का समाधान करवाएगी।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर