Search

July 27, 2025 4:39 pm

विधायक व उपासना मरांडी के प्रयास से लगा नया ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों मे ख़ुशी की लहर।

अब्दुल अंसारी

महेशपुर प्रखंड अंतर्गत मानिकपुर ऊपर टोला तथा पाकुड़िया प्रखंड अन्तर्गत लागडुम पंचायत के माड़गांव मे कुछ दिनों पूर्व मे ट्रांसफार्मर ख़राब हो गया था । जिससे गांव मे बिजली के लिए ग्रामीण काफ़ी परेशान थे। वही ग्रामीणों की समस्याओ को लेकर झामुमो कार्यकर्ताओ ने महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी एवं उनकी सुपुत्री सह झामुमो केंद्रीय कमेटी सदस्य उपासना मरांडी को बिजली की समस्याओ से अवगत कराया। विधायक तथा उपासना दीदी ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग से वार्ता कर दोनों गांवो मे ट्रांसफार्मर लगाने का पहल किया आज दोनों जगह मे ट्रांसफार्मर लगाया गया है। जिससे ग्रामीणों ने विधायक एवं उपासना दीदी सहित बिजली विभाग को धन्यवाद दिया साथ ही लोगो के चेहरे पर ख़ुशी देखी गई। ट्रांसफार्मर लगाने समय कई ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Comment

लाइव क्रिकेट स्कोर