प्रशांत मंडल
Also Read: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का अचानक इस्तीफा, कहा — ‘स्वास्थ्य कारणों से पद पर बने रहना संभव नहीं’
लिट्टीपाड़ा (पाकुड़ ) मंगलवार को प्रखंड के करमाटांड पंचायत के गादपहाड़ी, छोटा पोखरिया और रक्सो गांव एवं सोनाधनी पंचायत के बीचपहाड़ मे मनरेगा से क्रियान्वित बिरसा हरित ग्राम योजना एवं बिरसा सिंचाई कूप निर्माण, झरना कूप एवं अबुआ आवास तथा जनमन योजनाओं का निरीक्षण बीडीओ संजय कुमार ने किया। साथ ही पंचायत भवन बड़ा घघरी का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में बागवानी योजना में घेराबंदी, सीपीटी एवं स्थल की साफ सफाई करने के बारे में सम्बंधित रोजगार सेवक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी मानिक दास, रोजगार सेवक प्रकाश कुमार एवं लाभुक उपस्थित थे।